तरबगंज / गोंडा : विधानसभा तरबगंज के तुलसीपुर मांझा ग्राम में श्रीपत यादव प्रधान के नेतृत्व में एक विशाल दंगल का अयोजन हुआ। इसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजसेवी नरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया ।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की स्वस्थ स्पर्धा से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा उन्होंने दंगल के आयोजन के लिए तुलसीपुर मांझा ग्राम के प्रधान श्रीपत यादव प्रधान को बधाई दी और वायदा किया कि तरह के आयोजन में वे सदैव भागीदारी करते रहेंगे। *** नैमिष प्रताप सिंह