वेड इन इंडिया मूवमेंट चलना चाहिए: नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री ने कहा- धन्नासेठों के लिए विदेश में शादी फैशन

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ में कहा कि विदेशों में जाकर शादी करना हमारे देश के धन्नासेठों के लिए फैशन बन गया है। मैं देश के धन्नासेठों को कहना चाहता हूं कि जब जोड़े ईश्वर बना रहा है तो जोड़ा अपने जीवन की यात्रा की शुरुआत उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है।

मैं चाहता हूं देश के नौजवानों को ‘मेक इन इंडिया’ की तरह ‘वेड इन इंडिया’ मूवमेंट चलाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के इनॉगरेशन के मौके पर यह बात कही। यह समिट 9 दिसंबर तक चलेगी।पतंजलि ग्रुप के बाबा रामदेव, JSW स्टील के एमडी सज्जन जिंदल, ITC के एमडी संजीव पुरी और TVS के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन आर दिनेश समिट में शामिल हुए। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ग्रुप उत्तराखंड में 10,000 करोड़ रुपए का नया निवेश करेगा।

              उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। 30 कलाकारों ने पारंपरिक गीत की प्रस्तुति दी।पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोकल प्रोडक्ट की लगाई प्रदर्शनी देखी।पीएम मोदी ने उत्तराखंडी पहाड़ी टोपी पहनी थी। पहाड़ी टोपी उत्तराखंड की पहचान है।

पीएम मोदी के भाषण की 3 बड़ी बातें…

  1. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करें
    मैं चाहूंगा कि आप कुछ इन्वेस्टमेंट करें न करें… छोड़ो। अगले 5 साल में आपके परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करें। अगर एक साल में 5 हजार भी शादी यहां होने लगे तो नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा। दुनिया के लिए बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा।
  2. देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं
    पीएम मोदी ने कहा- हर इन्वेस्टर के लिए उत्तराखंड में बहुत सारा अनटैप पोटेंशियल है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। इस अभियान में उत्तराखंड सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। यहां नेचर कल्चर, हैरिटेज, योग, आयुर्वेद, तीर्थ, एडवेंचर स्पोर्ट्स हर तरह की संभावना है। इन्हीं संभावनाओं को अवसरों में बदलना होगा।
  3. पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए
    पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। हमें मिडिल क्लास की पोटेंशियल को समझना होगा। मैं उत्तराखंड सरकार को हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड लॉन्च करने के लिए बधाई देता हूं, जो उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजारों में स्थापित करेगा। भारत के हर जिले और ब्लॉक में ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनमें ग्लोबल बनने की संभावनाएं हैं।

5 बड़ी कंपनियों की 5 बड़ी घोषणायें
अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि रुड़की में अंबुजा सीमेंट के प्लांट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। ऋषिकेश-देहरादून के बीच 1400 करोड़ रुपए ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च किए जाएंगे।

सज्जन जिंदल ने कहा कि जिंदल ग्रुप उत्तराखंड में 15,000 करोड़ रुपए खर्च कर दो पंप स्टोरेज प्लांट लगाएगा। केदारनाथ में प्लास्टिक वेस्ट और कचरा उठाने के लिए क्लीन केदारनाथ प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की जाएगी।

पतंजलि ग्रुप के बाबा रामदेव ने कहा कि उनका ग्रुप उत्तराखंड में 10,000 करोड़ का निवेश करेगा। उन्होंने 10,000 लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया। बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप के फाउंडर और ब्रांड एंबेसेडर हैं।
ITC ग्रुप के MD संजीव पुरी ने कहा कि उत्तराखंड में 9 होटल पहले से ही हैं, अब चार नए होटल बनाए जाएंगे। ITC पेपर बोर्ड बिजनेस के लिए 4000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे पल्प मिल लगाई जाएगी।

TVS सप्लाई चेन के आर दिनेश ने कहा कि उनकी कंपनी राज्य में निवेश बढ़ाएगी, जिससे 7 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने राज्य में पहला स्पेशियलिटी मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की भी जानकारी दी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं…अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है।’

दो दिन चलेगी समिट, 8 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल
दो दिन की इस समिट की थीम, ‘पीस टू प्रोस्पेरिटी’ है। इसमें स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ​​​​ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब और अन्य देशों के 15 राजदूतों और मिशन प्रमुखों सहित 8,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। समिट में राज्य की 15 इन्वेस्टर-फ्रेडली पॉलिसीज और गुड गवर्नेंस को शोकेस किया गया है।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *