स्वीप के अन्तर्गत युवाओं को देश का फार्म भरने हेतु किया गया जागरूक : मुख्य विकास अधिकरी

छात्र/छात्राओं ने ठाना है, सबका मतदाता बनाना है

बेसिक के नौनिहालों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता का मतलब मजबूत लोकतंत्र : बीएसए

भदोही , 14 दिसंबर : भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न बेसिक विद्यालयों-प्राथमिक विद्यालय तेजी का पुरा, समालकोट, टिकैतपुर, लठिया चौहान बस्ती, चकहरिवंश पसियान खूर्द, हड्हीबारी, गंगापुर, जयरामपुर, जोलहापुर, चकबसुही, प्रजापतिपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपुर, जगन्नाथपुर, कस्तुरबा विद्यालय सुरहन, सहित अन्य विद्यालयों, जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारतीय के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न इण्टर कालेजों में छात्र/छात्राओं ने प्रभातफेरी व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जनपदवासियों को-हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से जागरूक किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने जनपदवासियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने की पहली कड़ी है मतदाता बनना। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *