लखनऊ: क्राइसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ की सहभागिता में प्रदेश में प्रथम बार परमाणु दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा जैसे संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण विषय “Integrated Mission for Preparedness and Awareness-Cum-Training (IMPACT) for Nuclear and Radiological Emergency” पर 02 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम के समापन में प्राधिकरण के मा0 उपाध्यक्ष ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही (ए0वी0एस0एम0) की अध्यक्षता में Nuclear and Radiological Emergency के ऊपर एक माक एक्सरसाइज़ का आयोजन राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, लखनऊ 11 वी बटालियन, राज्य आपदा मोचक बल, लखनऊ ,परमाणु ऊर्जा विभाग, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने किया|
एन०डी०आर०एफ० द्वारा माक एक्सरसाइज़ के माध्यम समस्त प्रतिभागियों को Nuclear and Radiological Emergency की घटना होने पर कैसे कार्यवाही की जाये इसके सम्बन्ध में जागरूक किया गया एवं पूरी रेस्क्यू प्रकिया के बारे में भी बताया गया|
कार्यक्रम में भारत सरकार से परमाणु ऊर्जा विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नई दिल्ली, राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ, एमिटी युनिवर्सिटी नोएडा तथा राज्य एवं जनपदों से मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ आदि लगभग 300 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया|
कार्यक्रम में सरस सेठ, मेम्बर सेके्रटरी, परमाणु ऊर्जा विभाग, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम केवल, आई0ए0एस0 ,प्राधिकरण की परियोजना निदेशक डॉ कनीज फातिमा तथा सभी अन्य अधिकारी एवं समस्त परियोजना एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
*** नैमिष प्रताप सिंह