रायबरेली, 10.12.2023 :ओम ग्रुप आफ बिल्डर्स एवं यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथा संस्करण हेतु आज ट्रायल का आयोजन किया गया यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 टीमों के मध्य खेली जाएगी जिसमें खिलाड़ियों के लिए आज ट्रायल कराया गया स प्रदेश भर से आए 272 खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया स इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को ऑक्शन प्रक्रिया द्वारा टीमों में चुना जाएगा स 20 20 प्रतियोगिता का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा स इस अवसर पर यूथ क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़,जितेंद्र यादव ,नितिन बजाज ,सरवर अहमद ,मोहम्मद मुशीर रवि दीक्षित , वरुनेन्द्र ,नदीम सिद्दीकी ,राहुल सिंह ,गौरव द्विवेदी ,आशीष सिंह सुमीतकांत ,अभिषेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे इस ट्रायल में मुख्य चयन करता के रूप में पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद अयाज ट्रायल की प्रक्रिया को संपन्न कराया।
- नैमिष प्रताप सिंह