रायबरेली : बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट की ओर से आयोजित एडवोकेट कप 2023 के अंतिम लीग मैच में स्टार एडवोकेट ने आईटीआई लिमिटेड एकादश को सात विकेट से हरा कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया। टास जीत कर स्टार एडवोकेट ने आईटीआई को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आईटीआई टीम की शुरूआत खराब रही। आईटीआई की टीम 74 रन ही बना पाई। स्टार एडवाकेट की ओर से विवेक राठौर, निखित व सत्यम ने दो-दो विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार एडवोकेट ने मात्र तीन विकेट खोकर आखिरी लीग मैच अपने नाम कर लिया। आईटीआई की ओर से अभिषेक ने एक विकेट झटके। जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए। इसके पूर्व आईटीआई के यूनिट हेड राजीव कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टास कराया। इसके साथ ही बैंटिक कर प्रतियोगिता शुरू की।
बैसवारा क्लब के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। देवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। दिनेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर योगेंद्र दीक्षित, राम प्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र शर्मा, संजय सिंह कछवाह, मयंक श्रीवास्तव, जीतेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। क्लब के सचिव सुनील कुमार सिंह भैदौरिया ने बताया कि 16 दिसंबर शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल बार सभागार में अपरान्ह 12 बजे किया जाएग। न्याय प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में सहभाग करने वाले प्रतिभागी शुक्रवार की सायं चार बजे तक अपनी प्रविष्ट सुनिश्चित करा लें।
- नैमिष बुलेटिन