सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस में हुए शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के तराई के जिले लखीमपुर से कई बार सांसद रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ ही उनकी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा भी कांग्रेस की हो गईं। इस अवसर पर पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि अब सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। वहां पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। वरिष्ठ सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता की आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है इसलिए अब सपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सबका स्वागत हैं। कांग्रेस पार्टी समाज के हर तबके के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती है। कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व शनिवार को पूर्व सांसद रवि वर्मा और उनकी बेटी डॉ. पूवी वर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद डॉ. पूर्वी वर्मा ने सोशल मीडिया में फोटो भी शेयर किया था । उन्होंने लिखा कि बड़ों का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है। इस फोटो के शेयर होने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेसियों ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सक्रियता का परिणाम दिखाई पड़ने लगा है। आज सपा के पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा पुत्री पुर्वी वर्मा सहित 4 ब्लॉक प्रमुख , 9 ज़िला पंचायत सदस्य और 50 ग्राम प्रधान हुए कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा सपा , पीस पार्टी , एआईएमएम पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस की सदस्यता लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *