रामलला अक्षत कलश पूजन लेकर पहुंचे श्याम बाबू का हुआ भव्य स्वागत

अंबेडकर नगर : देश व्यापी रामलला अक्षत कलश पूजन के क्रम में अम्बेडकरनगर जनपद के बसखारी प्रखण्ड के दरगाह स्थित कमला पंडित के समाधि स्थल पर कलश लेकर पहुचे प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व जिला सत्संग प्रमुख कृष्णनं दास कलश का वीरेंद्र निषाद,चंद्रिका मौर्य, गगगन मौर्य,दीपक श्रीवासत्व के संयोजन में सैकड़ो भक्तजनों द्वारा पुष्पों की वर्षा व वेद मंत्रों के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थान के पूज्य महंत जी का भी आशीर्वाद स्वरूप उदबोधन हुआ। इसके पश्चात विधिवत पूजन अर्चन किया गया।
श्याम बाबू ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष व बलिदानों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की ओर अग्रसर है। 22 जनवरी को देश के 4000 सन्तो के सानिध्य में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राम जी नए बने मन्दिर में विराजमान होंगे। यह पल दुनिया के कोने – कोने में रह रहे हिंदुओ के लिए स्वर्णिम पल होगा , जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र व संघ परिवार ने पूरी तरह से जिम्मेदारी ले रखी है।


श्याम बाबू ने बताया कि इस पूजित अक्षत द्वारा देश भर के 5 लाख गांवो में निवास करने वाले 5 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर उनसे आग्रह किया जायेगा कि 22 तरीख को जब अयोध्या में रामजी का पूजन और विराजमान होने की विधिवत धार्मिक पद्धति का अनुष्ठान हो तो उस समय देश के सभी मंदिरों में हिन्दू समाज सुंदर कांड,हनुमान चालीसा, श्रीराम जयराम जय जय राम का जाप कर अपने अपने गांव – कस्बों – शहरों में अयोध्या जैसा ही वातावरण बनाएं। यह पूजित अक्षत 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक कार्यकर्ताओ द्वारा घर – घर वितरण किया जायेगा जिससे 22 जनवरी को जब राम जी नए बने मन्दिर मे विराजे तब इसे देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा अनुष्ठान बनाया जा सके ।अब लगातार कलश पूजन के माध्यम से जन – जागरण किया जाएगा।


श्याम बाबू ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को जो कोई भी जाना चाहेगा तो इसके लिये भी विहिप ने हर प्रान्तों के लोगो को अलग – अलग तारीखों में दर्शन कराने की योजना बना रखी है और वह इसलिए कि एक साथ सबको अयोध्या में नहीं लाया व बुलाया जा सकता है।


जिला सत्संग प्रमुख कृष्णन दास जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व गुरुभाई इस पुनीत कार्य के लिए आगे आये और इस ऐतिहासिक क्षण को स्मरणीय बनाने में योगदान दें। स्वागत – पूजन के इस कार्यक्रम में वीरेंद्र निषाद,शिवम निषाद,दीपक,गगन मौर्या, अभिषेक गुप्ता,पवन अग्रहरी,आचार्य अर्जुन,आदित्य मौर्या, विनोद निगम आदि ने जिम्मेदारी संभाली और इसमें सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

*** नैमिष प्रताप सिंह

One thought on “रामलला अक्षत कलश पूजन लेकर पहुंचे श्याम बाबू का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *