सर्विलांस टीम ने खोये हुए 8 लाख 60 हजार कीमत के 60 मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

* अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा भैया दूज पर्व पर जनपद वासियों को दी गई खुशियों की सौगात

गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण में खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/एसओजी टीम को दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग की गयी तथा ट्रेस होने पर एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया। सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल- 60 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी, इनफिन्क्स, आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आज दिनाकं 15.11.2023 को पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियो को बुलाकर सुपुर्द किया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 08 लाख 60 हजार रुपये है। अपना खोया/गुम/चोरी/छिने हुए मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे व गोण्डा पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।


अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने खोये हुए मोबाइलों को बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।बरामद कर्ता टीम-

  1. सर्विलास प्रभारी शादाब आलम, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा।02. एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय एसओजी टीम जनपद गोण्डा। 03. हे0का0 हृदयनारायण दीक्षित, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा। 04. हे0का0 सुमित शर्मा, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा।
  2. हे0का0 रवि कुमार, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा।
  3. का0 अमितेश, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा।
  4. का0 अंशुमान पाण्डेय, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा। *** नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *