टनल में फंसे 41 लोगों को बचाने वाली टीम को समाजवादी पार्टी ने किया सम्मानित

सपा सुप्रीमों व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मान

आज टनल में फंसे लोगों को बचाने वाली टीम के 14 लोगो की को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और सभी को एक – एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। बचाव टीम के लीडर का नाम वकील हसन और मुन्ना कुरैशी है। इसके अलावा इस टीम में अंकुर कुमार, मोनू कुमार, नसीम,मो इरशाद, वकील हसन, ज़हूर हसन, फिरोज़ कुरैशी ,मो, राशिद ,नसीरुद्दीन शाह, जतिन कश्यप , सौरभ कश्यप, मुन्ना , देवेंद्र शामिल थे। 41 मजदूर जो 17 दिन तक सुरंग में फंसे थे, उन सबको इन सभी लोगो द्वारा निकाला गया। सम्मान समारोह के उपरांत टीम लीडर वकील ने कहा कि जब सभी 41 लोगो को बचाया गया बहुत खुशी हुई।

अखिलेश यादव ने जब उन्हें फ़ोन किया तो बहुत खुशी हुई , यूपी में बैठे है अखिलेश यादव, ये काम जो सभी भाइयो ने मिलकर किया है, हम एक दूसरे के पूरक है ,हमे साथ मिलकर रहना चाहिए। दूसरे टीम लीडर मुन्ना कुरैशी ने कहा कि उनके बचपन का सपना था अखिलेश यादव से मुलाकात हो गई,ये एक बड़ा मौका मिला है बहुत खुशी हुई है। सम्मान समारोह के प्रेस वार्ता में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने जान बचाई है उनको बधाई देता हूं,जिनके परिवार का मुखिया बचेगा या नही बचेगा वापस आएगा या नही , सभी लोग लगातार प्रयास करते रहे सभी को निकालने की, जो साथी हमारे साथ बैठे है इन सभी ने जान बचाई, जान बचाने वाले बेशकीमती होते है वो अनमोल लोग है। ये संदेश पूरा देश समझे जब मिलकर काम करते है तो सही होता है , सरकार में हम लोग नही है लेकिन सम्मान किया है, सरकार से कहना है , सरकार ने जब बचने वालो की मदद की है तो बचाने वालो की भी मदद करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब देश दीपावली मना रहा था तब ये रैट माइनर्स ने उनकी जान बचाई। उन्होंने तीन लीडरो की और इशारा करते हुए कहा कि आपने ठीक कहा जान बचाने वाले लोगों की कोई कीमत नही होती है वो अनमोल लोग होते है। हमने अखबार में पढ़ा इनका बयान हम लोगों ने मिलकर ये काम किया है। ये संदेश था पूरे देश के लिए की जब मिलकर काम करते है तो कितनी बड़ी मुसीबत हो हल हो जाती है। हम सब को बधाई देते है कि इन्होंने बिना अपने जान की परवाह किए उनकी जान बचाई है। सरकार को भी इनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका में जा कर पिज़्ज़ा खाते है, जीन्स पहनते है तो अमेरिका की एक नकल और कर लिया जाय और बैलेट पेपर पर चुनाव हो।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *