छोटी चूक से 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक

देहरादून ( यू. के. ) / सन्मार्ग संवाददाता : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारियों की आइएफएमएस पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने पोर्टल को लेकर उदासीनता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक से करीब तीन घंटे पहले वित्त सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिसमें समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया गया।इस बैठक में अहम निर्णय लेते हुए 28 शिक्षा अदिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई।
कार्मिकों के वेतन आहरण, अवकाश, भत्ता, वेतन पर्ची और ऋण आदि कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाए गए इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस) पोर्टल की अनदेखी का खुलासा हो गया। इस प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत सात जनपदों के 28 ब्लाक शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया उनका नाम इस प्रकार है :
देहरादून : प्रदीप कुमार सीईओ, मंजू भारती बीईओ डोईवाला, कुंदन सिंह बीईओ सहसपुर, पूजा नेगी दानू बीईओ चकराता, भुवनेश्वर प्रसाद बीईओ कालसी, वीपी सिंह बीईओ विकासनगर, प्रेमलाल भारती बीईओ रायपुर।
हरिद्वार : केआर गुप्ता सीईओ, स्वराज सिंह तोमर बीईओ बहादराबाद, संजय जोशी बीईओ भगवानपुर, दीप्ति यादव बीईओ खानपुर, विनोद कुमार बीईओ लक्सर, आकांक्षा राठौर बीईओ रुड़की।
अल्मोड़ा: श्याम सिंह बिष्ट बीईओ द्वाराहाट, विनय कुमार बीईओ ताकुला, शैलेंद्र सिंह चौहान बीईओ ताड़ीखेत।
चमोली : खुशाल सिंह टोलिया बीईओ
जोशीमठ, टिहरी: मोनिका बम, बीईओ जाखणीधार।
यूएस नगर: दलेल सिंह राजपूत, प्रभारी सीईओ, भाष्करानंद पांडेय बीईओ बाजपुर, रणजीत सिंह नेगी बीईओ जसपुर, तरुण पंत बीईओ खटीमा, राजेंद्र सिंह बीईओ रुद्रपुर।
उत्तरकाशी : अमित कोटियाल प्रभारी सीईओ, पल्लवी नैन बीईओ चिन्यालीसौड़, हर्षा रावत बीईओ डुंडा, पंकज कुमार बीईओ मोरी व अजीत भंडारी बीईओ नौगांव।

  • नैमिष बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *