थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 20 अदद जिन्दा गाय/गोवंश, 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस, 01 ट्रक (कन्टेनर) एवं 01 स्कार्पियो गाड़ी के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

अमेठी : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.12.2023 को उ0नि0 अवनीश कुमार चौहान थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान एक संदिग्ध प्रतीत हो रहे ट्रक व उसको लीड कर रही स्कार्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया । स्कार्पियो गाड़ी का पहिया भागते समय ग्राम डेढिया में फस गया । गाड़ी चालक को हिकमतअमली से पकड़कर नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 रामसुख निवासी ग्राम नया कोट मजरे धरौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष बताया । कुछ दूर पर ट्रक(कन्टेनर) को पकड़े जाने पर ट्रक मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुस्लिम पुत्र ननकऊ निवासी हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया । जामातलाशी से मुस्लिम के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । उक्त ट्रक को चेक करने पर ट्रक में कुल 20 अदद जिन्दा गाय/गोवंश मिले । उक्त ट्रक(कन्टेनर) व स्कार्पियो गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा ना सके । अभियुक्तों को समय 02:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया एवं ट्रक में मिले 20 गाय/गोवंश को गौशाला संरक्षक को सुपुर्द किया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बाजार शुक्ल पर मु0अ0सं0 301/23 धारा 5a/8 गोवध निवा0 अधि0, 11(1)e पशुक्रूरता निवा0 अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त मुस्लिम ने भागे हुए ट्रक चालक का नाम शम्मू बताया और बताया कि हम लोगों को ट्रक रुदौली अयोध्या से लोडिंग कराकर सुलतानपुर तक सुरक्षित पहुचाने के पैसे मिलते हैं । यह स्कार्पियो गाड़ी जो कि ट्रक को सुरक्षित निकलवाने का काम करती है, मेरे रिश्तेदार शहजाद की है । हम सब मिलकर यह कार्य करते हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–

  1. राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 रामसुख निवासी ग्राम नया कोट मजरे धरौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष ।
  2. मुस्लिम पुत्र ननकऊ निवासी हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
    वांछित अभियुक्तों का नाम व पता-
  3. शहजाद पुत्र महबूब निवासी कोटिया जनपद सुलतानपुर ।
  4. नौशाद पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
  5. शम्मू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।
    बरामदगी-
  • 20 जिन्दा गाय/गोवंश ।
  • 01 अदद अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
    पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
  • मु0अ0सं0 301/23 धारा 5a/8 गोवध निवा0 अधि0, 11(1)e पशुक्रूरता निवा0 अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  • 01 अदद स्कार्पियो गाड़ी वाहन सं0 UP44P0786 ।(धारा 207 एमवी एक्ट)
  • 01 अदद ट्रक (कन्टेनर) वाहन सं0 UP21AN2745 ।(धारा 207 एमवी एक्ट)
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
  1. उ0नि0 अवनीश कुमार चौहान थानाध्यक्ष थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  2. उ0नि बी0एल0 रावत थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  3. उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  4. का0 कौशिक सिंह थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  5. का0 जंगबहादुर यादव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
  6. का0 संजीव यादव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी । *** नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *