लखनऊ : मुख्य कोषाधिकारी, आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट, लखनऊ साधना कोरी ने सूचित किया कि 17 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में पेंशनर्स दिवस आयोजित किये जाने के संबंध में निर्देश निर्गत किये गये है जिसके क्रम में दिनांक 17 दिसम्बर को पेंशनर्स दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के जनपद स्तर पर निराकरण एवं सुनवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, (सिविल सप्लाई), लखनऊ की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को वित्तीय प्रबंध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान 24 / 3-4 इंदिरानगर, लखनऊ के आडीटोरियम में पूर्वान्ह 11:00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बैठक का आयोजन किया जायेगा। पेंशनर दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु सभी पेंशनर एसोसिएशन एवं कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 17.12.2023 को निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित हो, जिससे यथा सम्भव समस्याओं का समाधान किया जा सके।
*** नैमिष प्रताप सिंह