निःस्वार्थ बलिदान की प्रतीक हैं सांसद सोनिया गाँधी : शत्रोहन सोनकर

सांसद के जन्मदिन पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

रायबरेली, 10.12.2023 : रायबरेली सांसद सोनिया गाँधी के 77वें जन्म दिवस पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने गरीबों, असहायों के मध्य जाकर खाद्य सामग्री, भोजन वितरित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सांसद सोनिया गांधी सदैव हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की अथक वकालत करने वाली, साहसी, धैर्य और निःस्वार्थ बलिदान के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए अत्यन्त कृपा की प्रतीक रही हैं। चेयरमैन सोनकर ने कहा कि उनकी जीवन यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होनें काँग्रेस को एक अत्यन्त चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान बड़ी शिष्टता के साथ आगे बढ़ाया और यूपीए सरकार की वास्तुकार थीं, जिसने सभी के लिए कल्याण और देश के लिए तेजी से विकास किया।

चेयरमैन सोनकर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम ने अपनी किताब में लिखा है कि 18 मई 2004 में चुनावों के नतीजों के बाद सोनिया गांधी जी राष्ट्रपति से मिलने आई, तो राष्ट्रपति भवन की ओर से उन्हें प्रधानमन्त्री नियुक्त किए जाने को लेकर चिट्ठी तैयार कर रखी थी, लेकिन सोनिया गांधी अपने साथ मनमोहन सिंह को लेकर पहुँची तो डा. कलाम हैरान रह गए। सोनिया जी ने राष्ट्रपति को कई दलों के समर्थन-पत्र दिखाए, इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ने सोनिया जी की इस पहल का स्वागत किया और शपथ दिलाने के लिए सहमति जताई। चेयरमैन सोनकर ने त्याग-तपस्या की प्रतिमूर्ति एवं निःस्वार्थ बलिदान की प्रतीक जनप्रिय सांसद सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

  • नैमिष बुलेटिन , रायबरेली ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *