भदोही 10 दिसंबर 2023/टोल प्लाजा के समीप लालानगर,जीटी रोड पर स्थित त्रिपाठी एम्पायर में पूर्वांचल में मिलेट्स /श्री अन्न का प्रथम रेस्टोरेंट वैदिक एग्री प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एवं श्री सीता रसोई के साझा प्रयास से खोला गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक क़ृषि डॉ अश्वनी कुमार सिंह,कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी विश्ववेंदु द्विवेदी,राहुल त्रिपाठी एवं वैप कंपनी के डायरेक्टर गुलाब चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- naimish buletin , भदोही ब्यूरो