द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा आयोजित करने हेतु बैठक सम्पन्न

बदायूँ : 11 दिसंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किए जाने के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़ा में परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस विभाग, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा।
शीत ऋतु में सड़क दुर्घटना व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाने जाने के उद्देश्य से एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एमरजैंसी केयर और एनवायरनमेंट पर फोकस करते हुए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए की आयोजित पखवाड़े के प्रत्येक दिवस में पब्लिक एड्रेस सिस्टम प्रयोग करने वाले विभागों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ सड़क सुरक्षा यातायात नियमों से जनमानस को जागरूक किया जाए। समस्त विभागों के कार्यालय परिसर में बिना हेलमेट सीट बेल्ट लगे आने वाले समस्त कार्मिकों को सार्वजनिक रूप से सचेत किया जाए। चेतावनी सूचक बोर्ड लगाया जाए। समस्त कार्यालयअध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय के समस्त सरकारी, अनुबंधित, प्राइवेट वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगी हो। समस्त सड़क निर्माण विभाग, एनएचएआई, अन्य निर्माण एजेंसी प्रारंभ के तीन दिवसों में स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण करते हुए कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर की पहचान करें। अवशेष अवधि में उनके स्थान पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण करते हुए सभी टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर पर अनिवार्य रूप से थर्मोप्लास्टिक पेंट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए गन्ने के वाहनों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगवाएं।

  • naimish buletin, बदायूँ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *