लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा सत्र का संचालन जारी है। आज विधानसभा में पहले दिन लखनऊ पूर्वी सीट से भाजपा के विधायक रहे आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त करके कार्यवाही स्थगित करने का कार्यक्रम था। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ पूर्वी सीट से भाजपा के विधायक रहे और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ‘ गोपाल जी ’ को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया।
उन्होंने बस्ती जनपद के रहने वाले पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह सहित हाल ही में स्वर्गवासी हुए दूसरे विधायकों को भी श्रद्धांजलि दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कैंसर रोग की भयावहता पर सवाल उठाते हुए चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर रणनीति बनाने की ओर मुख्यमंत्री सहित संपूर्ण सदन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया।
*** नैमिष प्रताप सिंह