गोण्डा पुलिस का गैर जमानती वारण्टियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही, 24 घण्टे के विशेष अभियान के तहत 32 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विभिन्न न्यायालय से लम्बित गैर जमानतीय वारण्ट(एन0बी0डब्लू) के सम्बन्ध में विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त थानों से कुल 32 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों (को0 नगर पुलिस ने 06, थाना को0 देहात पुलिस ने 02 वारण्टी, थाना इटियाथोक पुलिस ने 01, थाना खरगूपुर पुलिस ने 06, थाना मनकापुर पुलिस ने 01, थाना धानेपुर पुलिस ने 03, थाना छपिया पुलिस ने 02, थाना नवाबगंज पुलिस ने 02, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01, थाना करनैलगंज पुलिस ने 02, थाना परसपुर पुलिस ने 04, थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 व थाना कौड़िया पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जो विभिन्न न्यायालयों से काफी दिनों से वांछित चल रहे थे।

  • नैमिष बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *