रायबरेली, 14 दिसम्बर : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय रायबरेली ने 13 दिसंबर को गाढी दुला राय, गुरबक्शगंज के कामधेनु फ्रेश मिल्क के यहां से क्रीम, खोया और पनीर के कुल 4 नमूने प्राप्त किये। नमूना संग्रह के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 100 कि0ग्रा0 की क्रीम नष्ट कराई गई। जिसका मूल्य 26000 रुपए है।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर पनीर की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने व मिलावटी तथा अधोमानक/असुरक्षित पनीर के निर्माण/भंडारण/विक्रय की रोकथाम के लिए अधिक सूचना जारी की गई।
- नैमिष बुलेटिन