विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभ

पात्रों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

बदायूँ : 11 दिसम्बर : विकासखंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत गढौली मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम वासियों से कहा कि वह आगे आकर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेंद्य उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभों व योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बतायाद्य उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पत्रों को योजनाओं से लाभान्वित भी कियाद्यउन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद प्रदेश व देश भर में अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को विकासखंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत गढ़ौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि वंचित पात्रों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है द्य उन्होंने ग्राम वासियों व आमजन से आह्वान किया कि वह आगे जाकर योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो पात्र योजनाओं के लाभ से अभी तक वंचित हैं उन्हें योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभ हैं जिसमें नारी शक्ति, किसान, युवा शक्ति व गरीब शामिल हैं। इस अवसर पर अधिकारी, ग्रामवासी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *