बहराइच : युवक के ऊपर विद्युत तार टूटकर गिरने से मौत के मामले में युवक की बहन ने पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट आने के उपरांत विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत फखरपुर थाना क्षेत्र के फखरपुर पावर हाउस से जुड़ा हुआ है।
थाना क्षेत्र के मुड़का गांव की रहने वाली एकता कुमारी पुत्री परशुराम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से हुई दुर्घटना में मेरे भाई की मौत हुई है, भाई के मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट आने पर भी स्थानीय पुलिस ने यह कहकर एफआईआर नही दर्ज की, कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मृतक के बहन की शिकायती पत्र पर आरोपी अधिशासी अभियंता, एसडीओ विद्युत खण्ड 3 और जेई के खिलाफ फखरपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया। *** नैमिष प्रताप सिंह