कानपुर : कानपुर मंडल की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की इस बैठक मे जनपदों मे नियमित रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठके आयोजित किए जाने,सड़क सुरक्षा के कार्यों को गम्भीरता से लेने,NHAIद्वारा हाईवे पेट्रोलिंग का पूर्ण विवरण यातायात पुलिस को दिए जाने,बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन/निरस्त करने,स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो जाने के बावजूद फिटनेस न कराने पर कार्रवाई किए जाने,ठंड में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं कराने,परिवहन निगम के वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर चालकों से चालान की राशि जमा कराने व बार-बार उल्लंघन करने पर कार्रवाई कराने, कानपुर-घाटमपुर(हमीरपुर) मार्ग पर दुर्घटनायें अधिक होने के दृष्टिगतNHAI व PWDको सुधारात्मक कार्यवाही करने तथा आगामी बैठक में ब्लैक स्पॉट्स पर की गयी सुधारात्मक कार्यवाही से अवगत कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये ।
- नैमिष प्रताप सिंह