मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय मथाना विकास खण्ड छजलैट का औचक निरीक्षण किया। एक बच्चे को 3 अध्यापक खेल प्रोतियोगिता में ले जाने पर सरिता, तृप्ता, प्रीति एवं वीरेंद्र अनुपस्थित पाए। प्राथमिक विद्यालय मथाना का विकास खंड छजलैट का निरीक्षण किया तथा सभी अध्यापक उपस्थित मिले।110 बच्चो के सापेक्ष 78 उपस्थित मिले। कक्षा 3 में बच्चो से मिड डे मिल के बारे में पूछा गया, मानकानुसार बताया गया। कक्षा 3 में बोर्ड पर लिखे सवाल किए गए व कक्षा 5 में भी सवाल किए गए।विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी पाई गई तथा कायाकल्प का कार्य पूर्ण नहीं मिला।
- नैमिष बुलेटिन