इस सर्दी, लाएं बदलाव के साथ जिलाधिकारी ने किया अपील

देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून ने लोगों से अपील किया है कि वे अपने अनुपयोगी गरम कपड़े , कंबल और चादरें जरूरतमंद लोगों को भेंट करें। गरम लिंबास, कंबल और चादरों के रूप में अपना स्नेह दे। उन्होंने यह भी कहा कि गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18001802525 पर संपर्क करे , अपना पता बताएं और प्रशासन की टीम दानकर्ता तक पहुंचेगी ।

  • नैमिष बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *