लखनऊ : पशुपालन विभाग के निदेशक (प्रशासन एवं विकास)डा० अरुण कुमार जादौन की अध्यक्षता में निदेशालय, प्रशासनिक भवन सभागार में दिनांक 13.12.2023 को अपरान्ह 3:00 बजे से पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमे डा० विजय कुमार सिंह, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, लखनऊ मण्डल के साथ जनपद लखनऊ के समस्त पशु चिकित्साविदों ने भौतिक रुप से तथा मण्डल के अन्य जनपदों के पशु चिकित्साविदों ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।
धर्मपाल सिंह , मन्त्री,पशुधन विभाग के निर्देशानुसार निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान दिनाक 01.11.2023 से 31.12.2023 तक के संबंध में निदेशक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि मण्डल के समस्त जनपदों में सडको व खेतों में विचरण कर रहे अवशेष निराश्रित गोवंशों का शत्-प्रतिशत संरक्षण कर लिया जाय, इस हेतु निमार्णाधीन आश्रय स्थलों का निर्माण अविलम्ब कराया जाये तथा आश्रय स्थलों का रात्रि में भी निरीक्षण किया जाये तथा रात्रि में गोवंशों की देखभाल हेतु रखे जाने वाले केयर टेकरो की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायें जब तक यह व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होती तब तक पूर्व में कार्यरत केयर टेकरों की ड्यूटी लगायी जाये। भूसे की न्यूनतम उपलब्धता 15 दिवसों की रखी जाये इस हेतु शासन के आदेशों का पालन शत्-प्रतिशत किया जाये निराश्रित / बेसहारा गोवशो के भरण-पोषण की उपलब्धता हेतु जिनकी डिमाण्ड अभी तक जनरेट नहीं हुयी है वह तत्काल डिमाण्ड मिजवाना सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को ठंड से बचाने हेतु समुचित प्रबंध जैसे-तिरपाल, काऊकोट व अलाव आदि की व्यवस्था तत्काल करायी जाये। इसके अतिरिक्त पर निदेशक डा० विजय कुमार सिंह द्वारा उद्यमिता विकास हेतु निर्देशित किया कि पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही जन उपयोगी योजनाओं जैसे कुक्कुट पालन, बकरी पालन, स्वदेसी गाय पालन, आदि की अधिक से अधिक इकाईयां संचालित कराने का प्रयास सभी विभागों के संयुक्त सहयोग से किया जाये। मण्डल के समस्त जनपदों में आवश्यक्तानुसार टीकाकरण, चिकित्सा, बधियाकरण व सेक्स्ड सार्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कराया जाये। इसके अतिरिक्त यह विशेष निर्णय लिया गया कि दिनांक 14.12.2023 को मण्डल के समस्त पशुचिकित्साविद, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं वेटनरी फार्मासिस्ट अपने से संबंधित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण रात्रि 07 बजे से 09 बजे तक करते हुये दी गयी चेकलिस्ट पर सूचना प्रत्येक पशु चिकित्साधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के माध्यम से अपर निदेशक, पशुपालन विभाग लखनऊ मण्डल को उपलब्ध करायेंगे तथा दिनांक 15.12.2023 को संरक्षित किये गये गोवंशों का हेल्थ चेकप करते हुये कि यह प्रमाणित करेंगे कि चिकित्सा से अवशेष नहीं है की सूचना भी अपर निदेशक लखनऊ मण्डल को उपलब्ध करायेंगे तथा उसे गो आश्रय पोर्टल पर अपलोड भी करेंगे। इसे नवाचार के रूप जनपदों में भी कराया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां डा० विजय कुमार सिंह अपर निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने दी।
- नैमिष प्रताप सिंह