सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मानिकपुर व जमुआ में संपन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा

*योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हो रहा आयोजन : श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह

*केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित, जनमानस का हो रहा है विकास : सदस्य विधान परिषद

*मोदी की गारंटी गाड़ी द्वारा हो रहा है अंत्योदय का भी समग्र विकास : जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपदवासी कर रहे हैं सक्रिय भागीदारी : मुख्य विकास अधिकारी

भदोही 11 दिसंबर 2023 : विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आज कुल 09 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज विकासखंड भदोही के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर व जमुआ में मा0सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदवासियों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए।
सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभों व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प योजना विषयक विशेष वैन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व निर्देशन में जनपद के वंचित लोगों को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कराकर लाभान्वित किया जा रहा है।
जनपद के समस्त 546 ग्राम पंचायतों व सातों नगरीय निकायों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित एल ई डी वैन जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में आज अपने पूर्व आधारित रूट चार्ट के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी अभोली इरफान मिर्ज़ा के नेतृत्व में ख्योखर व सद्दोपुर,खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के नेतृत्व में अलुआ व अक्षवर, खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर बृजेश नारायण के नेतृत्व में चक किशुनदास,खंड विकास अधिकारी डीघ धनराज कोटार्य नेतृत्व के नेतृत्व में मदनपुर,खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में मानिकपुर व जमुआ ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें मा. ब्लॉक प्रमुख/जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गयी।

  जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी अभोली, औराई, भदोही,डीघ, ज्ञानपुर के नेतृत्व मे कुल 09 ग्राम पंचायत में एल ई डी वैन द्वारा ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।  

इसी तरह खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज कुल 05 विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों ने सूचना, शिक्षा व संचार विषयक विशेष वैन के आगमन पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थित ग्रामवासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।
सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञयों द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित महिला स्वयं समूंह की सदस्यों, स्कूल छात्र/छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता गीत से लोगों को जागरूक किया गया। विकसित भारत पर आधारित ऑन-स्पॉट क्विज में स्थानीय बेसिक माध्यमिक, डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व खिलाड़ियों व अन्य लोगों को अभिनन्दन करते हुए पुरस्कृत किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए भूमि रिकार्ड का शत्-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई के0वाई0सी0, मेरा भारत स्वयं सेवक नामांकन की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
राजस्व विभाग के अन्तर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण/स्वामित्व योजना से संतृप्त किया गया। ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत पक्का गॉव, पक्का घर का उत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समूह सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा जाब-कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी में अपने लाभ/सफलता की कहानी सुनाकर लोगों को प्रेरित किया। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ विषयक प्रभात फेरी निकालते हुए ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम पर सरस्वती बन्दना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। अमृत काल का भारत शिषर्क आधारित निबन्ध पेटिंग प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए निपुण उत्सव मनाया गया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक के द्वारा बैंक स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ईकेवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि/कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रगतिशील कृषकों को स्थानीय ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु पुरस्कृत किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने शासनादेश का अनुपालन करते हुए पॉच प्रकार के स्टॉल-पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि स्टॉल, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, बैकिंग क्षेत्र के स्टॉल को सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के युवक मंगलदल एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा ग्रामीण संवाद रथ यात्रा को सकुशल व शान्तिपूर्वक संचालित करने में सहयोग प्रदान किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना। स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण।
पूर्व निर्धारित तिथि व समय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सचिव, ग्रामीण समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में विशेष एलईडी वैन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रांरभिक फिल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा कर रहे है।
कार्यक्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारी , सम्बन्धित समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्रामीण समिति के सभी सदस्य, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *