- राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं
- सीएम योगी ने विश्वास जताया कि भाजपा के नए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए मानक होंगे स्थापित
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजस्थान में शपथ लेने वाले भाजपा के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बधाई संदेश में उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और भाजपा के नए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास और सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान सीएम योगी ने राजस्थान में शपथ ग्रहण करने वाले दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी बधाई दी।
नए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए मानक होंगे स्थापित
सीएम योगी ने राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और आपके (सीएम भजनलाल शर्मा) कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा। वहीं सीएम योगी ने राजस्थान में शपथ लेने वाले दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। आप दोनों के सफल व उज्जवल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं।
- नैमिष प्रताप सिंह