चमोली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चमोली में 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत तोप, किमोली, नौसरी बरमोली, सूना, दिग्वाड, चोपता, तुनेडा, छेकुडा, मेलमेडा, रेनपलवारा, आली, काण्डई, ल्वाह, लंगसी, ल्यारीथेना, कोठा, कुनीग्वाड, ऐरोली, कफलोडी, सुतोल व पेरी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। * नैमिष बुलेटिन