गाजीपुर निवासी बी.एस.एफ. जवान छत्तीसगढ़ में शहीद

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिदानी जवान अखिलेश कुमार राय को दी श्रद्धांजलि
  • दिवंगत जवान के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा
  • अखिलेश कुमार राय के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत जवान के नाम पर करने की घोषणा
  • छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शहीद जवान अखिलेश राय के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

चित्र : शहीद जवान अखिलेश कुमार राय

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव शेरपुर के निवासी अखिलेश कुमार राय गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे.कांकेर जिले के ग्राम सड़कटोला के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय को छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम अरुण साव और डीजीपी अशोक जुनेजा ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम भावुक भी हो गए.

चित्र : शहीद जवान अखिलेश कुमार राय को छत्तीसगढ़ में श्रद्धांजलि देते बी. एस. एफ. के अधिकारी और जवान


उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले के गांव शेरपुर के मूल निवासी अखिलेश कुमार राय गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. जैसे ही अखिलेश राय के शहीद होने की खबर आई, गाजीपुर स्थित उनके पैतृक गांव शेरपुर में शोक की लहर दौड़ गई. आज उनका पार्थिव शरीर एयर द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शेरपुर ले जाया जाएगा.

चित्र : शहीद जवान अखिलेश कुमार राय को छत्तीसगढ़ में श्रद्धांजलि देते छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव और बी.एस. एफ. के अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हेलीकॉप्टर से शहीद अखिलेश कुमार राय के पार्थिव शरीर को रायपुर के बीएसएफ कैंप लाया गया. जहां डिप्टी सीएम अरुण साव और बीएसएफ के तमाम अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.शहीद अखिलेश राय का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगा, जहां से 11वीं बटालियन बीएसएफ द्वारा पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव शेरपुर (गाजीपुर) ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश राय का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.

चित्र : शहीद जवान अखिलेश राय को कंधा देते डिप्टी सीएम अरुण साव

बताते चले कि शहीद अखिलेश कुमार राय का एक बेटा और तीन बेटियां हैं. अखिलेश कुमार राय के बड़े भाई भी बीएसएफ में हैं और इस वक्त दिल्ली में तैनात हैं. शहीद जवान के पिता का साल 2018 में देहांत हो गया था.

जवान अखिलेश कुमार राय के गृह राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद गाजीपुर निवासी बी0एस0एफ0 के जवान अखिलेश कुमार राय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत जवान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने अखिलेश कुमार राय के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत जवान श्री अखिलेश कुमार राय के नाम पर करने की भी घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

*** नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *