देहरादून : देहरादून पुलिस ने बताया है कि हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर 12 दिसम्बर को धर्म विशेष के एक युवक , जो आपत्तिजनक कृत्य करने व मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त करने का आरोपी था , उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था और अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस पर स्थानीय निवासियों और हिंदूवादी संगठनों का भी दबाव था जिसके चलते भी पुलिस ने सक्रियता दिखाई।