रायबरेली, 10 दिसंबर 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में विकास खंड बछरावां के सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विश्व मानवाधिकार दिवस के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के महिला व पुरुष को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई पराविधिक स्वयंसेवक बृजपाल के द्वारा संचालन किया गया तथा उक्त मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण नारायण, नगर अध्यक्ष भारत मानवाधिकार संघ अतीक अहमद, ग्राम प्रधान सरोरा पूर्णमासी, पूर्व प्रधान अमावा चंदन, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामसेवक, महंत गंगा प्रसाद, अध्यक्ष नेवाजी आदर्श विद्यालय जगमोहन, पूर्व प्रधान देवपुरी रामकरन, पराविधिक स्वयंसेवक रामकुमार, करुणा सिंह, जालिपा प्रसाद, दीक्षा, स्वप्निल वर्मा वह सरिता देवी उपस्थित रही।
- नैमिष बुलेटिन, रायबरेली ब्यूरो