रायबरेली : जनपद के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली कैंपस में क्षय रोगियों का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में अंगीकरण हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में आम जनमानस को इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिकित्साको के दिशा निर्देश पर समय से दवाओं का सेवन करें। जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ हो सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार पर चल रहे क्षय रोगियों को पोषाहार किट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने क्षय रोग से संबंधित लक्षण व उपचार की जानकारी दी। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अलका द्विवेदी, सचिव वैशाली चंद्रा , कार्यक्रम अधिकारी पूनम कपूर, डॉ सुविधा रस्तोगी, अल्पना पीयूष, विनीता, आशा सिंह उपस्थित रहे।
- नैमिष बुलेटिन