*महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह
*राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश होंगे मुख्य अतिथि, विस अध्यक्ष सतीश महाना होंगे मुख्य वक्ता
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह का समापन रविवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर समारोहपूर्वक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण एवं मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति रहेगी। मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होगा।
1932 में पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण के ध्येय से ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ था। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह उपस्थित थे। 10 दिसंबर को इसका समापन सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं मुख्यमंत्री, राज्यसभा के उपसभापति एवं विधानसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगी। इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा।
राज्यसभा के उपसभापति और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गुरू गोरक्षनाथ जी का किया दर्शन पूजन
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और महायोगी गुरू गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया।
*** नैमिष प्रताप सिंह