लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हिंदी दैनिक सन्मार्ग के प्रतिनिधि ने पूछा कि चेन्नई में पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह की स्मृति में लगाई गई उनकी मूर्ति की स्थापना में वे मुख्य अतिथि थे तो क्या यदि यूपी में उनकी सरकार सरकार सत्ता में आती है तब क्या वे उनकी स्मृतियों को यादगार बनाने में लिए कोई स्मारक या कुछ विशेष करेंगे।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि उनका ही क्यों समाजवादी पार्टी सत्ता में वापसी करने पर सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने वाले सभी महापुरुषों का सम्मान करेगी , गोमती रिवर फ्रंट इसके लिए बेहतर जगह है।
- नैमिष प्रताप सिंह