विगत एक सप्ताह में तहसील औराई के चारों कोर्टो व ‘‘न्यायालय आपके द्वार’’ सहित लगभग 310 वादों का निस्तारण-उप जिलाधिकारी औराई
ग्रामीणों के लिए सुलभ एवं हितकर साबित हो रहा है ‘‘न्यायालय आपके द्वार’’
समस्त तहसीलों में सभी न्यायिक मजिस्टेªटों द्वारा पूर्व सूचित ग्रामों में ‘‘न्यायालय आपके द्वार’’ लगाकर सुनवाई करते हुए किया गया निर्णय’
न्यायिक मजिस्ट्रेटों ने पूर्व सूचित ग्रामों में न्यायालय ‘‘आपके द्वार लगाकर’’ उभय पक्षों की सुनवाई करते हुए किया वादों का निपटान
भदोही : राजस्व वादों के त्वरित निर्णय के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी के विशेष पहल व निर्देश पर उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार द्वारा लगातार दैनिक कोर्ट कर अधिकतम वादों का गुण व दोष के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि राजस्व संहिता की 114 व 116 सहित अन्य वादों की लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर तहसील औराई के चारों कोर्टो द्वारा निर्णय किये जा रहे है। तहसील के सभी न्यायिक मजिस्टेªटों द्वारा ‘‘न्यायालय आपके द्वार’’ लगाकर सुनवाई करते हुए निर्णय किया जा रहा है। समयाभाव में उप जिलाधिकारी औराई द्वारा पूर्व में निर्धारित गॉवों में वादों के सुनवाई हेतु सम्बन्धित न्यायिक कार्मिकों को भेजकर ऑनलाईन सुनवाई/निर्णय किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि विगत एक सप्ताह में तहसील औराई के चारों कोर्टो व न्यायालय आपके द्वार सहित लगभग 310 वादों का निस्तारण किया गया।
*** नैमिष प्रताप सिंह