पूर्व आईएएस अफसर एनएस रवि का हुए निधन
लखनऊ : पूर्व आईएएस अफसर एनएस रवि का निधन हो गया। वे डेंगू से पीड़ित थे। पूर्व IAS अफसर नेपाल सिंह रवि यूपी कैडर के 1984 बैच से थे। वे यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे।
योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी बिखेरेंगे दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे मध्य प्रदेश रहेंगे। इस दौरान वे चुनाव प्रचार और जनसभायें करके लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए आवाह्न करेंगे।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल में होगी प्रेस वार्ता
लखनऊ: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने सूचित किया है कि काल मंगलवार, 7 नवम्बर 2023 को सी.एम.एस. गोमती नगर में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस वार्ता होगी। इस प्रेस वार्ता में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 24वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में पधारे 61 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, न्यायविद्, कानूनविद् व प्रख्यात हस्तियों द्वारा जारी ‘लखनऊ घोषणा पत्र’ के संदर्भ में मीडिया को सूचित किया जाएगा।
परिवहन मंत्री के आश्वासन पर रोडवेज कर्मियों की हड़ताल स्थगित
लखनऊ : परिवहन मंत्री के आश्वासन पर रोडवेज कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई। बताते चले कि उप्र. रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से 8 नवंबर को हड़ताल प्रस्तावित थी। पदाधिकारियो ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 14 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा हुई । परिवहन मंत्री की ओर से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। * नैमिष प्रताप सिंह