बदायूँ , 13 दिसम्बर : क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला खेल कार्यालय, बदायूँ के द्वारा 19 दिसम्बर 2023 को 100 मी0 दौड, 200 मी०दौड, 400 मी०दौड, एवं लम्बी कूद, ओपन पुरुष / महिला प्रतियोगिता तथा दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को कबडडी ओपन पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 बजे से स्टेडियम परिसर में आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु स्टेडियम कार्यालय से कार्य दिवस मे सम्पर्क कर सकते है।
- नैमिष बुलेटिन