बदायूँ , 13 दिसम्बर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त पत्र के अनुपालन में जनपद बदायूं में गठित स्थायी लोक अदालत, बदायूं में रिक्त आशुलिपिक के संविदा पद पर दीवानी न्यायालय/कलैक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारीगण (जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो) को सम्बन्धित शासनादेश के अन्तर्गत अधिकतम 02 वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय अंकन 9000/-रूपये प्रतिमाह के अनुबन्ध पर आवेदन हेतु अर्ह अभ्यार्थियों से आवेदन-पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र पर अभ्यार्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि शैक्षणिक योग्यता विभाग का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुये हैं-सेवानिवृत्ति का दिनांक, फिटनेस प्रमाण पत्र, पहचान-पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल संख्या अंकित करते हुये न्यायालय स्थायी लोक अदालत, बदायूं के कार्यालय में दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को साय 5ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने हेतु फार्म न्यायालय स्थायी लोक अदालत, बदायूं के कार्यालय के नोटिस बोर्ड से किसी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 से सांय 5ः00 बजे के मध्य तथा जनपद न्यायालय, बदायूं की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
- नैमिष बुलेटिन