विलम्बित परियोजनाओं पर जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण व दिये गये समय सीमा में पूर्ण करने का दिया सख्त निर्देश
निर्माण कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं पर होगी प्रतिकूल कार्यवाही-जिलाधिकारी
भदोही 13 दिसंबर 2023ः- सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत लाल श्रेणी वर्ग के/विलम्बित परियोजनाओं का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संवाद किया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद के सभी विलम्बित परियोजनाओं के कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि अवशेष निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ बैठक में दिये गये समय में पूरा कराना सुनिश्चित करें। तय समय-सीमा के बाद भी परियोजनाओं के विलम्बित रहने या लाल श्रेणी वर्ग में आने पर कार्यदायी संस्था एवं विभाग के प्रति प्रतिकूल कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्र लिखा जायेगा।
लम्बित परियोजनाओं के समीक्षाओंके क्रम में नगर पालिका परिषद भदोही में 100बेडेड बालिका छात्रावास, भदोही के कुल्हण, पलहिया, दुलमदासपुर, औराई के त्रिलोकपुर, मुहम्मदपुर, ज्ञानपुर के चकसुन्दर में पाईप पेयजल योजना, वृहद गो संरक्षण परियोजना, ज्ञानपुर गेस्ट हाउस निर्माण कार्य, वरूणा नदी पर लघु सेतु पहुॅच मार्ग व अतिरिक्त पहुॅच मार्ग के निर्माण कार्य, तुलसीपुर, कठार, वरूणा नदी पर लघु सेतु पहुॅच मार्ग, राजकीय पालीटेक्निक व 60 सीट छात्रावास का निमाण कार्य, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट भदोही, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उन्नयन कार्य, उदयकरनपुर में लघु सेतु पहुॅच मार्ग, एमबीएस जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर कार्य, एसआईटी जॉच से आच्छादित 100सैया संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभोली एवं 18 कोर्ट रूम भदोही सहित अन्य विलम्बित परियोजनाओं पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दिये गये अद्यतन प्रगति वितरण के समग्र बिन्दुओं पर समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने विकास कार्यो में विलम्बित परियोजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को शक्ति के साथ निर्देशित किया कि विकास योजनाओं में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सम्बन्धित लोग तत्काल अवशेष कार्यो को आज दिये गये समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी विकास कार्यो के विलम्ब होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व विभाग के प्रति प्रतिकूल कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जयंत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनू राम, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभागोंके अधिशासी अभियंता, कार्यदायी संस्थाओं के प्रभारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- नैमिष प्रताप सिंह