बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक एवं लैंड रिकॉर्ड इंटीग्रेशन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में रबी सीजन में अधिक से अधिक किसानों को बीमा पंजीकरण करायें जिससे किसी भी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कृषकों को समय से क्षतिपूर्ति मिल सके साथ ही अधिक से अधिक कृषक इन योजना से जुड़ कर लाभांबित हो सके। जिला बदायूं में रबी सीजन में चार फसल अधिसूचित हैं, जिनमें गेहूं 1241/हे0, सरसों 1481/हे0, मसूर 1178/हे0, आलू प्रीमियम 6050 प्रति हेक्टेयर है।
उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वह इन चार फसलों का बीमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है। बीमा कराने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, इन दस्ताबेज को बैंक या सीएससी (जन सुबिधा केन्द्र) पर जाकर करा सकते हैं। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह, एलडीएम रिकेश रंजन, बीमा कंपनी से कलेक्टर मैनेजर रितेश सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र दीक्षित, तहसील कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
- नैमिष बुलेटिन