रेंजर हरीश पांडे का संदिग्ध हालात में मिला शव

नैनीताल : भीमताल झील किनारे से आज सुबह 15 दिन से लापता चल रहे वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे (55) का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त जेब से मिली फोटो और दस्तावेज के आधार पर की। वन विभाग के रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

बताते चले कि लापता रेंजर की तलाश पिछले 15 दिनों से परिजनों के साथ नैनीताल पुलिस भी कर रही थी. आज शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान हरिश्चंद्र पांडे के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने रेंजर के परिजनों को शव मिलने की सूचना दी.

   पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजहों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि रेंजर किन परिस्थितियों में गायब हुए थे. परिजनों ने मुखानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया था. हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर की शाम को घर से लापता हुए थे. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. वन विभाग भी लापता रेंजर का सुराग लगाने में जुटा हुआ था. 
  • नैमिष बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *