मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से किया संवाद

मुख्यमंत्री जी के वीबीएसवाई कार्यक्रम का जनपद में हुआ सजीव प्रसारण

हम हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन करने के लिए आये है : मुख्यमंत्री

दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं देश में प्रारंभ हुई है : योगी आदित्यनाथ

मोदी की गारंटी वैन, सुरक्षा, समृद्धि व खुशहाली की गारंटी देने आयी है : मुख्यमंत्री

भदोही , 14 दिसम्बर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आजमगढ़ व वाराणसी से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद का लाईव प्रसारण जनपद में संचालित 5 एलईडी वैन द्वारा निर्धारित ग्राम पंचायतों में किया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड अभोली के निबी व गुवाली में एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता जनप्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह की उपस्थिति में विकास खण्ड औराई के डभका व अहिमनपुर, भदोही के मर्दनपुर व रड़ई, डीघ के आनापुर, दानीपट्टी उपरवार, ज्ञानपुर के पुरे गडेरिया, मिल्की में मुख्यमंत्री के सम्बोधन व संदेश को ग्रामीणों ने सुनकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आजमगढ़ व वाराणसी में प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के साढ़े नौ साल के कार्य काल में देश के अन्दर जो परिवर्तन आया है उसको हर व्यक्ति महसूस कर रहा है। अब आजमगढ़ का भाग्य उदय हुआ है। मोदी की गारंटी शत्-प्रतिशत क्रियान्वित होने वाली गाड़ी है। ‘मोदी की गारंटी, वर्ष 2047 में भारत को दुनिया के विकसित देश के रूप में स्थापित करने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सबके सपने साकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि हम नौजवान को रोजगार देंगे व किसानों को उसको उपज की गारंटी देगे। हर हस्तशिल्पी की कला का सम्मान करेंगे व उसका स्किल डेवेलोपमेंट भी करेंगे, हर गरीब व वंचित को शासन की योजना के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे, हर व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी देंगे, हर बहन-बेटी की सुरक्षा की गारंटी भी लेंगे। सुरक्षा और सुशासन से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
सभी शासकीय योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के प्रत्येक नागरिक को मिला। लाभपरक योजनाएं देश के हर नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन ला रहे है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हम पॉच बातों का ध्यान रखना होगा। यह जो मोदी की गारंटी वैन है वह सुरक्षा की, समृद्धि की और खुशहाली की गारंटी देने आयी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं के अवशेष/छूटे व्यक्तियों को संतृप्त कर लाभान्वित किया जा रहा है। लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी देना, स्वास्थ्य मेले का आयोजन, विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना, ऑन द् स्पॉट वंचित लोगों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करना आदि कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं में शत्-प्रतिशत लाभार्थियों को संतृप्त किये जाने का केन्द्र-राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्षगाठ अर्थात 2047 के पहले भारत एक विकसित राष्ट्र बने इसी संकल्प के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व हम सभी का शतत् प्रयास है। देश में आधुनिक स्ट्रक्चर के साथ मजबूती से भारत आगे बढ़ा है व बढ़ रहा है। केन्द्र-राज्य सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओं से सभी गॉव व नगरी निकायों को संतृप्त कर उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाना है। एक योजना के लाभ से व्यक्ति के परिवार को विभिन्न आयामों से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव व पंचप्रण शपथ के साथ ही देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा गॉव-गॉव, नगर-नगर जोड़ने का कार्य किया है। भारत देश दुनिया की एक ताकत बने। वोकल फार लोकल, ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, परम्परागत व स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर हम सभी आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगें। हम सभी को राष्ट्र की एकता व अखण्डता को मजबूत बनाकर ‘‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’’ को साकार करना है। सभी व्यक्ति अपने कर्तव्यों व धर्मो का पालन सुनिश्चित करें। भारत 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सहभागिता से उ0प्र0 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शानदार सफलता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के द्वारा लाभार्थी की बातों से अन्य व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ प्रत्येक गारंटी की गारंटी है। प्रत्येक गॉव में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ आने के पर परम्परागत वाद्य यंत्रों ढ़ोल-नगाड़ो के साथ खुशहाली के माहौल में स्वागत करना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड अभोली के निबी व गुवाली में एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड औराई में डभका व अहिमनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपदवासियों को प्रोत्साहित किया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में बिना भेदभाव के बिना जात-पात के सभी लाभपरक योजनाओं का लाभ सबका साथ-सबका विकास के आधार पर सभी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जनपदवासियों को विश्वास दिलाया कि जो लाभपरक योजनाओं व अभियानो में छूटे/वंचित है उन्हें भी संतृप्त कर जनपद को शत्-प्रतिशत आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज गरीब, वंचित, किसान, मजदूर सभी वर्गो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नितियों व अभियानों के द्वारा लाभ दिलाकर उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित रूट प्लान के अनुसार सूरियावॉ को छोड़कर शेष पॉच विकास खण्डों के नौ ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सहभागिता किया। सभी कार्यक्रमों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जनपदीय अधिकारीगण, सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख, प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम कमेटी के सदस्य, डे नोडल आफिसर/पर्यवक्षेक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *