बदायूँ : 11 दिसम्बर : जिलाधिकारी मनोज कुमार अध्यक्षता में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक आयोजित की।
सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं का दिन-प्रतिदिन निराकरण कराते हुए योजना को क्रियान्वित कराये जाने हेतु विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने उपस्थित परिवहन ठेकेदारों एवं उचितदर विक्रेताओं के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया गया तदुपरान्त जनपद में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अर्न्तगत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में माह नवम्बर, 2021 से सिगंल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू हो चुकी है। जनपद में 06 परिवहन ठेकेदारों द्वारा एफ0सी0आई0 से खाद्यान्न का उठान कर सीधे उचितदर की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है। परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति संभागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली सम्भाग, बरेली के स्तर से की गयी है। जनपद में एफ0सी0आई0 गोदामों से खाद्यान्न का डिस्पैच पूर्व में आपूर्ति शाखा के अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा था किन्तु माह अक्टूबर, 2023 से विपणन शाखा द्वारा खाद्यान्न डिस्पैच कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि परिवहन ठेकेदारों द्वारा अपेक्षित संख्या में वाहन उपलब्ध न कराये जाने के कारण निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न का उठान कराने में विलम्ब होता है। इस सम्बन्ध में डीएम ने बैठक में उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किय कि वह निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न के उठान हेतु फर्मवाईज आवश्यक वाहनों का आकलन कर सम्बन्धित परिवहन ठेकेदारों से वाहन प्राप्त करते हुये निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न का उठान कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अग्रेतर अवगत कराया गया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के अर्न्तगत भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उचितदर दुकानों तक राशन पहुंचाए जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये है। सिंगल स्टेज व्यवस्था से सम्बन्धित शासनादेशानुसार ऐसी दुकानें जो संकरी गली में है एवं जहॉं पर सुगमता से भारी वाहन नहीं पहुंच सकते है, उन तक खाद्यान्न की आपूर्ति की सुगमता के दृष्टिगत, परिवहन ठेकेदार द्वारा लोडिंग हेतु 25 प्रतिशत हल्के वाहनों का उपयोग किया जायेगा किन्तु संज्ञान में आया है कि परिवहन ठेकेदारों द्वारा अभी पर्याप्त संख्या में खाद्यान्न के परिवहन में छोटे वाहनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिस कारण संकरी गलियों में स्थित उचितदर विक्रेताओं की दुकानों तक सहजता पूर्वक खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकरी द्वारा बैठक में उपस्थित परिवहन ठेकेदारों को अपेक्षा के अनुरूप छोटे वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित समस्त परिवहन ठेकेदारों को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा भारतीय खाद्य निगम से खाद्यान्न का उठान सीधे उचितदर विक्रेता की दुकान तक कराए जाने तथा मध्य रास्ते में खाद्यान्न के किसी भी प्रकार के उतार-चढाव की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 अन्तर्गत समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए है। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त परिवहन ठेकेदार उचितदर विक्रेता की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचायें और जो उचितदर की दुकानें संकरी गलियों में स्थित है उनके निकटस्थ स्थान पर वाहन लेकर जाये। यदि भविष्य में यह संज्ञान में आता है कि परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचितदर विक्रेताओं के एक ही स्थान पर बुलाकर खाद्यान्न निर्गत किया जा रहा है तो इसे गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी।
बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों के निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रार्न्तगत उक्त कार्य का पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करें और सिंगल स्टेज व्यवस्था की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले परिवहन ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आख्या प्रस्तुत करें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदायॅूू द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में माह जनवरी, 2024 के नेट आवंटन के विरूद्ध एफ0सी0आई0 से खाद्यान्न का उठान प्रारम्भ करा दिया गया है। बैठक में उपस्थित डिस्पैच प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एफ0सी0आई0 गोदामों पर पर्याप्त लेवर की व्यवस्था न होने के कारण समय से गाडी लोड नहीं हो पाती है। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा अप्रसन्नत व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गय कि गत बैठक में भी एफ0सी0आई0 को पर्याप्त लेवर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु अभी भी सुधार नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित एफ0सी0आई0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि वह गोदामों पर पर्याप्त संख्या में लेवर की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। लेवर के अभाव में कोई भी वाहन लोड होने से न रहने पाये। रेलवे हेड एवं गोदाम पर लेवर की व्यवस्था अलग-अलग की जाये ताकि कार्य प्रभावित न होने पाये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदायूँ को निर्देशित किया गया कि एफ0सी0आई0 के स्तर से लेवर की समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्समय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
बैठक में उपस्थित हेमन्त गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि एफ0सी0आई0 गोदामों से वाहनों में हाथ से लिये हुये बोरे लोड करा दिये जाते है इस प्रकार के बोरो में अधिकांशता खराब गुणवत्ता का खाद्यान्न होता है। डिस्पैच प्रभारियों द्वारा निर्गत की जा रही टी0डी0 पर खाद्यान्न की मात्रा का तो अंकन किया जा रहा है किन्तु बोरो का अंकन नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदायूँ को निर्देशित किया गया कि वह उक्त की रोकथाम हेतु समय-समय पर निरीक्षण करते रहें तथा इस प्रकार की स्थिति पाये जाने पर दाषियों के विरूद्ध एफ0सी0आई0 के सक्षम अधिकारियों को पत्र भिजवायें। बैठक में उपस्थि डिस्पैच प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह नियमानुसर टी0डी0 पर बोरों की संख्या का भी अंकन किया जाना सुनिश्चित करें।
पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह उचितदर दुकान पर परिवहन ठेकेदार द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न की सम्पूर्ण मात्रा तथा गुणवत्ता का मिलान डिलीवरी प्वाईट पर सम्बन्धित विपणन निरीक्षक के साथ किया जाना सुनिश्चित करे, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक यह भी सुनिश्चित कर लें कि परिवहन ठेकेदार द्वारा उचितदर दुकानों पर खाद्यान्न की डिलीवरी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार की जा रही है या नहीं, इसका सत्यापन रेण्डम आधार पर कर लिया जाये।
जिला पूर्ति अधिकारी, बंदायू द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न प्राप्त कराते समय रिसीविंग ऐप के माध्यम से खाद्यान्न रिसीव नहीं कराया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा बैठक में उपस्थित परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वह उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न निर्गत करते समय अनिवार्य रूप से ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न की रिसीविंग अवश्य करायेगें। बैठक में उपस्थित पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं को निर्देशित कर खाद्यान्न प्राप्ति की शत-प्रतिशत रिसीविंग ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करायें। जिला पूर्ति अधिकारी, बदायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि माह दिसम्बर, 2023 के विरूद्ध उचितदर विक्रेताओं द्वारा रिसीव किये गये खाद्यान्न की समीक्षा करने पर जनरेट रिपोर्ट में काफी उचितदर विक्रेताओं द्वारा 3000 मी0 से अधिक की दूरी पर खाद्यान्न रिसीव होना प्रदर्शित हो रहा है। इस सम्बन्ध जानकारी करने पर कतिपय पूर्ति निरीक्षकों द्वारा उचितदर विक्रेताओं की गलत जियो टैगिंग होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गय है। अतः बैठक में उपस्थित समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दशा में दिनॉंक 12-12-2023 तक प्रत्येक दशा में अपने-अपने क्षेत्र के समस्त उचितदर विक्रेताओं की सही-सही जियो टैगिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला पूर्ति अधिकारी, बदायॅूूं द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद स्तर के अतिरिक्त तहसील स्तर पर भी उक्त आशय की समिति गठित है। तहसील स्तर पर गठित समिति के संयोजक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक है। किन्तु तहसील स्तर पर गठित समिति की बैठक का आयोजन नहीं कराया जा रहा है। डीएम द्वारा बैठक में उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदाय को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित विपणन निरीक्षकों को निर्देशित कर तहसील स्तर पर भी बैठक का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
डीएम द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दशा में लाभार्थियों को शत-प्रतिशत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण करायें तथा उक्त व्यवस्था में जहॉं भी कमियॉं हो उसे खत्म किया जाये तथा विसंगतियों को दूर किया जाये ताकि शासन की मंशानुरूप पारदर्शी वितरण व्यवस्था को सुदढतापुर्वक लागू किया जा सकें।
अन्त में बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुये बैठक का समापन किया गया।
- naimish buletin, बदायूँ ब्यूरो