रायबरेली : उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद के ब्लॉक बछरावां के पटेल नगर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके इस अवसर पर उन्होंने किसानों व उपस्थित लोगों से नवीनतम केंद्र के माध्यम से क्रय-विक्रय में होने वाली सुविधा व लाभों के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस सहकारी समिति के खुल जाने से न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि उनको अपनी फसलों की उचित कीमत भी मिलेगी। उद्यान मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को आर्थिक लाभ हो इसके लिए किसानों के लिए सरकार ने अलग से कई योजनाएं चला रखी हैं।
- naimish buletin, रायबरेली ब्यूरो