रायबरेली : बैसवारा क्लब दीवानी न्यायालय की ओर से आयोजित किए जा रहे एडवोकेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेंच एकादश ने 10 रनों से मैच जीत लिया। मैच की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर बेंच एकादश ने एडवोकेट कप 2003 का दूसरा लीक मैच अपने नाम कर लिया।
अत्यंत रोमांचक मैच में न्यू यंग लॉयर्स एकादश अंकित यादव के 65 तथा सर्वेंद्र सिंह बन्ना के 30 रनों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार को टाल नहीं पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंच एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू यंग लॉयर्स शुरुआती झटकों के बाद ओपनर बल्लेबाज अंकित यादव ने पाली को संभाल। अंकित यादव ने अंतिम तक बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए उनके साथ सर्वेंद्र सिंह बन्ना ने दिया लेकिन वह हार को जीत में नहीं बदल पाए। पूरी टीम 140 रन पर ही सिमट गई। इस तरह बेंच एकादश ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। अधिवक्ताओं की ओर से अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, अंकित यादव व सर्वेंद्र सिंह बन्ना को नगद पुरस्कार दिया गया। नगद पुरस्कार जिला जज तरुण सक्सेना के हाथों खिलाड़ियों को दिया गया। इससे पहले मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी महेंद्र नाथ ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टास कराया। उन्होंने बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया। बैसवारा क्लब के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत सिंह मोंगा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष सुनील सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। मैच का आंखों देखा हाल देवेंद्र सिंह चौहान, दिनेश श्रीवास्तव ने सुनाया। इस मौके पर अपर जिला जज सतीश चंद्र त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात यादव, आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रामबरन सिंह, ओपी सिंह, हरिश्चंद्र शर्मा, योगेंद्र दीक्षित, संजय सिंह, आलोक शर्मा, सचिव सुनील सिंह भदोरिया, बृजेंद्र, जितेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह भदोरिया, शंभू रतन बाजपेई समेत अन्य विभाग अधिवक्ता मौजूद रहे। * नैमिष प्रताप सिंह