लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने आज लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी, अब वे मायावती के घोषित उत्तराधिकारी हैं, यानि अगले बसपा सुप्रीमों। इसके अलावा अब उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश की जिम्मेदारी दी गई है। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय / प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक में लखनऊ में की गई। बताया जता है कि यह बैठक आगामी लोकसभा की तैयारियों को लेकर हुई है। इसमें उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो के जन्मदिन को लेकर भी मंथन हुआ। बसपा सुप्रीमो मायावती के 15 जनवरी के दिन पड़ने वाले जन्मदिन को बसपा जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी।
- नैमिष प्रताप सिंह