भदोही 10 दिसंबर 2023 : जिला क्रिकेट एसोसिएशन भदोही के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का आज जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में शुभारंभ किया गया। आज का उद्घाटन मैच तहसील प्रशासन भदोही एव स्टेडियम जूनियर के बीच खेला गया। निर्धारित 20, 20 ओवर के मैच में तहसील प्रशासन के कप्तान उप जिलाधिकारी शिवप्रसाद यादव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और 83 रन बनाये।84 रन बनाकर स्टेडियम जूनियर टीम विजयी रही।
- naimish buletin , भदोही ब्यूरो