रू 07.69 करोड़ की लागत से बनने वाले सबवे का विधायक अदिति सिंह ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रायबरेलीः नगर क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग के बन्द हो जाने से उपजे आवागमन संकट को दूर करने के लिए
जिसका शिलान्यास आज सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा किया गया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर, शिवाजी नगर,आई0टी0आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने -जाने के लिए सर्वोदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था , जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था जिससे इन मोहल्लवासियों को उपरगामी पुल (आर0ओ0बी0) के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।


उक्त उपरगामी पुल राजमार्ग 30 पर होने से मोहल्लेवासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने एवं रेड़ी – ठेला व्यवसाइयों को आने – जाने में समस्याओं के साथ ही साथ जान-माल का खतरा बना रहता था। जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा समय-समय पर अपने सदर विधायक अदिति सिंह से सबवे (अण्डरपास) बनवाये जाने की मांग की जाती रही है।


शिलान्यास के बाद सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि काफी दौड़-भाग के बाद आखिरकार सीमित ऊँचाई का सबवे रू0 7,69,40,383/- की लागत से निर्माण कराये जाने की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रदान कर दी है।

जिसका निर्माण कार्य विधि- विधान से पूजन उपरान्त प्रारम्भ कराया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उ० रेलवे सिद्धार्थ वर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता उ० रेलवे लखनऊ, सीनियर सहायक मंडल अभियंता रायबरेली और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*** शशांक सिंह राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *