अंबेडकर नगर / गोंडा : पिछले छः वर्षो से कटरा कुटी धाम , शिवदयाल गंज , जिला गोंडा में सनातन संस्कृति की रक्षा में रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिख समाज का सम्मान होता चला आ रहा है। इसी क्रम में आज स्थान के पूज्य महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने टाण्डा गुरुद्वारे में सिख बन्धुओ के साथ बैठक कर 30 नवम्बर को आयोजित सिख सम्मान समारोह में आने का आमन्त्रण देने हेतु सम्पर्क किया।
उन्होने कहा कि आज समाज में हिन्दू और सिख समाज के बारे तरह – तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है lअब दोनों दो धर्मो के लोगों को मिलकर इन भ्रांतियां को दूर करने की जरूरत है ताकि धर्म विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगो के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके । अगर ऐसा नही किया गया तो आने वालों दिनों में दोनों समाज के लोगों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस अवसर पर हिंदूवादी – राष्ट्रवादी नेता व समाजसेवी श्याम बाबू ने कहा कि महाराज जी द्वारा ये बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है , जो समाज हित मे बहुत ही उपयोगी साबित होगा । इसका सुखद परिणाम हम सभी आने वाली पीढ़ियों को दे सकेंगे।
इस स्नेह मिलन के अवसर पर दोनों ग्रंथि साहब , सिद्धेश्वर धाम के कृष्णनं दास जी,गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान बबलु सरदार, सरदार अमनदीप सिंह,सरदार खुशहाल सिंह,सरदार मिंटू सिंह,सरदार मनीष सिंह,गुलशन सलूजा,विशु सलूजा,सरदार किशन सिंह,अजित जायसवाल, आलोक चौरसिया,निर्मल गुप्ता,राम सेवक,हर्ष सलूजा,पप्पू सिंह,अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
*** नैमिष प्रताप सिंह