रायबरेली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आज विकास खंड अमावां की ग्राम पंचायत डिडौली एवं हरचन्दपुर तथा विकास खंड हरचंदपुर की ग्राम पंचायत अजमतउल्लागंज एवं अडोबर में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्माननिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, एवं नैनो उर्वरकों का प्रयोग आदि योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा की गई तथा उनको इन योजनाओं के लाभों के बारे में बताया गया । नये लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया, साथ ही लाभार्थियों के द्वारा अपने अनुभव बताये गये कि योजनाओं के लाभों से उनके जीवन में किस प्रकार परिवर्तन आये। योजनाओं के लाभों के बारे में प्रचार वैन के द्वारा चलचित्र के प्रसारण के माध्यम से ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रदर्शन किया गया तथा मिलेट्स के महत्व, नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व के बारे में अवगत कराया गया। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं गांव के स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अभी तक जनपद में 12 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम कराये गये हैं जिसमे आनस्पाट क्विज के माध्यम से विद्यालय के 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 108 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई तथा 1093व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।54व्यक्तियों का पीएम उज्ज्वला का नया नामांकन, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराया गया,34 व्यक्तियों द्वारा मेरा भारत स्वयं सेवक नामांकन भी किया गया,56किसानों का पीएम किसान सम्माननिधि के अन्तर्गत किसानों के पंजीकरण तथा 134 पंजीकृत किसानों के डेटा में कमियों को सुधारने के साथ भूमि अंकन ईकेवाईसी, आधार सीडिंग का कार्य किया गया।कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, पीएम उज्ज्वला, सहकारिता एवं बैंकिंग क्षेत्र का स्टाल लगाया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में गांव के ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों की रही।